बदायूं, जनवरी 16 -- उसहैत, संवाददाता। भूसा लेने जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार बाकी लोग बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। ट्रैक्टर सवार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा उसहैत थाना क्षेत्र के न्यौली गांव के पास गुरुवार सुबह हुआ। उझानी कोतवाली के कस्बा उझानी की गद्दी टोला के रहने वाले कासिम अली 24 वर्ष पुत्र बाबू अली, मोहल्ले के ही रहने वाले मेसर अली, वैसर, समुद्दीन और जगा ट्रैक्टर ट्रॉली से न्यौली गांव में भूसा लेने जा रहे थे। जैसे ही वे न्यौली गांव के पास पहुंचे, अचानक सामने गाय आ गई। इसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में क...