सोनभद्र, सितम्बर 19 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के शीशटोला गांव के समीप जंगल में भूसा लदा ट्रैक्टर अनियंत्रत होकर पलटने से चालक दब गया। ट्रैक्टर पलटने के बाद भूसे में आग लग गई, जिससे चालक उसी में जिंदा जल गया। वहीं ट्रैक्अर पर सवार तीन अन्य घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया और घायलों को बभनी अस्पताल में भर्ती कराया। छत्तीसगढ़ के केनवारी से एक ट्रैक्टर भूसा लादकर चालक 30 वर्षीय भीम सिंह पुत्र लक्षनधारी अपने गांव बभनी के नधिरा गांव आ रहा था। ट्रैक्टर पर तीन अन्य लोग भी सवार थे। रात लगभग आठ बजे जैसे ही वह बभनी थाना क्षेत्र के शीशटोला गांव के जंगल में मोड़ पर पहुंचा, इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्...