बदायूं, अक्टूबर 10 -- बदायूं। बिनावर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में एक किसान अपनी खरीदी हुई भूसे में मिट्टी मिलने की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी और मारपीट का शिकार हो गया। रमेश पाल ने चौकी सिविल लाइंस खेड़ा नवादा में तहरीर देकर बताया कि 28 अगस्त को उन्होंने गोपाल टाकीज के पास नभो गाजी से भूसा खरीदा था, जिसमें काफी मात्रा में मिट्टी मिली। काफी दिनों की तलाश के बाद जब रमेश पाल आरोपी को अपने ट्रैक्टर पर गोपाल टाकीज पुरानी चुंगी के पास मिला और शिकायत की, तो आरोपी ने डंडे, लोहे की रॉड और बेल्ट से उन्हें पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...