अररिया, जनवरी 22 -- भरगामा। निज संवाददाता बुधवार की सुबह करीब 11 बजे भरगामा क्षेत्र के वीरनगर पूरब पंचायत स्थित टापरा गांव में भूविवाद में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि तीन लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है। हालांकि इस झड़प में गोली चलने और एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने की भी बात सामने आ रही है । लंबे समय से भूमि को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए भरगामा पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग विवादित जमीन को कब्जा करने के उद्देश्य से हरवे हथियार के साथ वहां पहुंच गए और घेरा डालने लगे । इसका दूसरे पक्ष के लोगों ने ...