अररिया, जून 15 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर में भूविवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हो गई। इसमे एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । गंभीर रूप से जख्मी दोनों घायल पति पत्नी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए भरगामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर डॉ. संतोष कुमार ने बेहतर इलाज के लिए एक घायल मो अफसार को अररिया सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों के अनुसार हमलावरों ने लाठी, डंडा और धारदार हथियार से हमला कर जान मारने की कोशिश की गई । गंभीर रूप से घायल वीरनगर वार्ड संख्या 2 निवासी मो. अफसार की पत्नी बीबी सकीना खातून ने भरगामा थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि गांव के ही पड़ोसी के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है । पीड़िता के अनुसार दि...