नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- सरकार का नया GST 2.0 इसी महीने 22 सितंबर से लागू होने वाला है। इसका असर देश में बिकने वाली हर छोटी-बड़ी कारों पर होगा। ऐसे में अब स्कोडा की कोडियाक SUV को खरीदना भी सस्ता हो जाएगा। दरअसल, कंपनी ने एलान किया है कि उसकी ये कार अब 3,28,267 रुपए तक सस्ती हो जाएगी। कंपनी ने न्यू जनरेशन कोडियाक 4x4 भारतीय बाजार में अप्रैल में लॉन्च की थी। इस फ्लैगशिप SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपए है। बता दें कि कंपनी ने लग्जरी कारों के टैक्स में भी कटौती की है। पहले इस पर 50% तक टैक्स लगता था, जो अब घटकर 40% तक हो गया है।स्कोडा कोडियाक के वैरिएंट वाइज फीचर्स कंपनी ने नई कोडियाक दो वैरिएंट स्पोर्टलाइन और L&K में लॉन्च किया है। यह SUV अब पहले से ज्यादा एडवांस्ड, स्टाइलिश और प्रीमियम हो गई है। इसमें लग्जरी और स्पोर्टीनेस का...