नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- हुंडई मोटर इंडिया अक्टूबर में अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। आप इस फेस्टिव मंथ में इस कार को खरीदते हैं तब 45,000 रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी इस कार के सभी वैरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि नए GST 2.0 के बाद इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,78,800 रुपए से घटकर 7,12,385 रुपए हो गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रोज से होता है। स्टाइल और स्पीड पसंद करने वाले ग्राहको को i20 काफी पंसद आती है। चलिए इसकी सभी वैरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट और नई कीमतों पर नजर डालते हैं। हुंडई i20 के शुरुआती कीमत Magna वैरिएंट के लिए 7,78,800 रुपए थी, जो GST 2.0 से 66,415 रुपए घटकर 7,12,385 रुपए हो गई है। वहीं, इसके N6 DCT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा कटौती हुई ह...