नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- Realme पहला ब्रांड था जिसने 10,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन का आइडिया पब्लिकली टीज किया था। लेकिन जब असल में ऐसे डिवाइस को बेचने की बात आई, तो ऑनर आगे निकल गया, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में 10000 एमएएच बैटरी के साथ नई ऑनर विन सीरीज लॉन्च की है। विन सीरीज में शामिल Honor Win और Honor Win RT 10,000mAh बैटरी वाले पहले कमर्शियली अवेलेबल फोन हैं। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि रियलमी भी ज्यादा पीछे नहीं है।खत्म हो जाएगा पावरबैंक का झंझट एक रशियन ब्लॉगिंग साइट ने अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन की एक इमेज शेयर की है, जिसमें 10,001mAh की बैटरी है। इस डिवाइस का मॉडल नंबर RMX5107 है और खबरों के मुताबिक इसे Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन भी मिला है। यह भी पढ़ें- 1299 रुपये में लें 70 घंटे तक चलने वाले ईयरबड्स, दिखने में भी धांसू, बुकिंग श...