नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Chana Saag Chutney Recipe : सर्दियों में मिलने वाला साग ना सिर्फ मुंह का जायका बढ़ाता है बल्कि सेहत को भी कई गजब के फायदे देता है। सरसों, मेथी और पालक के अलावा इस मौसम में चना साग (छोले के पत्तों) की चटनी भी खास तौर पर पसंद की जाती है। बाजरे या मक्के की रोटी के साथ इस चटनी का स्वाद दोगुना हो जाता है। इस चटनी को बनाने के लिए चने के कोमल पत्तों को लहसुन , अदरक और हरी मिर्च की चटख खुशबू के साथ सिलबट्टे पर पीसा जाता है। इस चटनी की खुशबू भूख और स्वाद दोनों बढ़ा देती है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है चने के साग की चटनी। यह भी पढ़ें- मैदा छोड़िए चावल के आटे से बनाएं टेस्टी आलू समोसा, चाय का स्वाद बढ़ा देगी रेसिपीचना साग चटनी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री -1 कप चना साग (सिर्फ कोमल पत्तियां, डंठल हटा दें...