कौशाम्बी, जून 11 -- जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विभागीय जिम्मेदारों को पत्रावलियों के रखरखाव व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भूलेख अनुभाग में पत्रावलियां बिखरी देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने का निर्देश जारी किया। इसके अलावा उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त के भ्रमण को लेकर डीएम ने कलक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड रूम, शस्त्र अनुभाग, नजारत अनुभाग, निर्वाचन कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय, खाद्य एवं सुरक्षा एवं भूलेख संग्रह अनुभाग आदि कार्यालयों में फाइलों के रख-रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया क...