नई दिल्ली, अगस्त 28 -- राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ ईडी की अभियोजन शिकायत के संज्ञान के बिंदु पर सुनवाई के लिए 20 सितंबर का दिन तय किया है। यह मामला गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में हुए जमीन सौदे से जुड़ा है। पिछली सुनवाई पर अदालत ने आरोपियों को नोटिस सुनवाई के लिए जारी किया था। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में धनशोधन की एक जांच के सिलसिले में आरोपपत्र दायर किया था। अदालत ने ईडी को निर्देश दिया कि वह सभी आरोपियों को आरोपपत्र की एक कॉपी उपलब्ध कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...