छपरा, दिसम्बर 24 -- गड़खा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर शाम युवती के साथ मनचलों द्वारा मारपीट की हकीकत भूमि विवाद के रूप में सामने आई है। जमीन विवाद में युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। इस दौरान पट्टीदार के लोगों ने मारपीट कर युवती की बायीं आंख को लहूलुहान कर दिया था। पुलिस अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है। थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपितों का पूर्व से युवती के परिवार से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। इस दौरान सोमवार की देर शाम हुई मारपीट के क्रम में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। जाहिर है कि सोमवार को आरोपितों ने अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान युवती के सा...