गौरीगंज, जनवरी 24 -- शुकुल बाजार। कस्बा शुकुल बाजार निवासी हरिनारायण कौशल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र हर्ष उर्फ आदित्य शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उनके सगे भाई नारायण और उसके पुत्रों शुभ, स्वयं व ऋषि ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर चारों ने अचानक लाठी, डंडा व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में हर्ष गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शांति भंग की आशंका में आरोपियों का चालान किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...