सुल्तानपुर, अगस्त 24 -- दोस्तपुर संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेथरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। इस घटना में पति-पत्नी और बहू को चोटें आईं। बेथरा निवासी रामनाथ निषाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी बैनामे की ज़मीन का राजस्व टीम से सीमांकन करवाकर बांस-बल्ली गाड़कर निर्माण कर रखा था। आरोप है कि 21 अगस्त की दोपहर उनकी अनुपस्थिति में उनके सगे भाई राधेश्याम, धर्मेन्द्र, सतीश व अन्य परिजनों ने जमीन में लगी बांस-बल्ली उखाड़ फेंकी, पेड़-पौधे काट दिए और बनी हुई दीवार तोड़ने लगे। जब उन्होंने जाकर विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी शांति देवी और बहू अर्चना को भी मारापीटा गया। मामले में पुलिस मुकदमा दर...