हजारीबाग, जुलाई 8 -- बरही, प्रतिनिधि। पदमा के अडार गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष के सात लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया। इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल आए घायलों में ईश्वर गोप 60 वर्ष, उनका पुत्र रंजीत यादव 26 वर्ष, पुत्र गौतम कुमार उम्र 23 वर्ष, ईश्वर गोप के भाई कारू गोप, कारू गोप का पुत्र सूरज देव यादव, पुत्र विक्की यादव और आकाश यादव शामिल हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...