चतरा, जुलाई 10 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के डटमी गांव में मंगलवार की देर शाम जमीन विवाद में मारपीट की घटना घटी। जिसमें पति पत्नी पुत्र घायल हो गए। घायलो में पिता विलास यादव मां सोनकलिया देवी और पुत्र प्रमोद यादव शामिल है। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घायल विलास यादव को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मारपीट का आरोप बरतु यादव, शैलेंद्र यादव, राजदयाल यादव और परिजनों पर लगाया है। घायल विलास यादव ने बताया कि बंटवारे में हमें 7 डिसमिल जमीन मिला था। जिस पर मेरा पुत्र के द्वारा घर बना रहा था। आरोपी अपना जमीन बात कर घायलों के साथ जमकर मारपीट किया। वही आरोपी बरतु यादव ने बताया कि हमारे जमीन पर जबरन घर बनाया जा रहा था । जिसे लेकर विवाद हुआ और मारपीट की घटना घटा। दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस ...