देवरिया, जुलाई 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गांव के राणा प्रताप तिवारी का पड़ोस के एक व्यक्ति से विवाद चल रहा है। रविवार की शाम भूमि को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि कहासुनी के साथ ही फायरिंग भी की गई। जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की सूचना पर मईल पुलिस पहुंच गई, हालांकि आरोपी फरार हो गए। इस मामले में मईल पुलिस ने राणा प्रताप तिवारी की तहरीर पर गांव के नंदन मिश्रा उर्फ शीवेंद्र मिश्रा, अतुल पांडेय उर्फ छोटे पांडेय रियाज निवासीगण भागलपुर थाना मईल के विरुद्ध केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक दिलीप स...