बगहा, जनवरी 23 -- बेतिया । मझौलिया थाना क्षेत्र के राजाभार वार्ड तीन निवासी दिव्यांग जटाशंकर सिंह को उनके ही गांव के ग्रामीणों ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया है।भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है। पीड़ित जटाशंकर सिंह ने मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। मझौलिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि जटाशंकर सिंह की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर में जटाशंकर सिंह ने पुलिस से बताया है कि वह आठ जनवरी को खेत में घूमने गए थे। उनके खेत के बगल में उनके ग्रामीण अजय सिंह की बांसवारी है। बसवारी का करीब 50 बांस उनके खेत में लटक गया है। उस समय अजय सिंह और उनके भाई विनय सिंह अपने बसवारी में मौजूद थे। उन्हें देखकर जटाशंकर सिंह ने दोनों को बुलाया और कहा कि आप लोग मेरे खेत में लटके बांस को काट कर हटा लीजिए। यह सुनकर दोनों गाली गलौज करने लगे। ...