बहराइच, जनवरी 23 -- बहराइच, संवाददाता । चकैया कोठार गांव में भूमि विवाद को लेकर हमलावरों ने गुरुवार को हमला कर दम्पत्ति को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। खैरीघाट थाने के चकैया कोठार में पट्टीदारों के बीच भूमि विवाद को लेकर हमलावरों ने गुरुवार शाम धारदार हथियार से लैस होकर राम लखन (60) पुत्र सुरेन्द्र नाथ व उनकी पत्नी चन्द्रकला पर हमला कर दिया। इस हमले में लहूलुहान दम्पति को थाने लाकर पुलिस ने उन्हें इलाज कराने के लिए सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर घायल दम्पत्ति को मेडिकल कालेज रेफर किया गया हैं। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर सोनू, रामू, लालन व विपिन के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...