बगहा, जून 10 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मनुआपुल थाना क्षेत्र के चमैनिया परसा गांव के समीप तीन भाईयों को कतिपय तत्वो ने धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया है। घटना मंगलवार की सुबह करीब 08:30 बजे की है। जख्मी कालीबाग थाना चौक वार्ड 03 निवासी अभय कुमार गिरी के पुत्र संजू गिरी (28), अनिमेश गिरी (26) तथा ऋतिक राज गिरी (24) को जीएमसीएच के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चिकित्सकों के मुताबिक संजू गिरी व ऋतिक राज को पीठ व चेहरे पर जख्म है, जबकि अनिमेश गिरी के सिर पर जख्म है, उसका हाथ टूटा हुआ है। अस्पताल में भर्ती संजू गिरी ने बताया कि उनके पिता अभय कुमार गिरी के फोन पर सूचना मिली कि चमैनिया परसा स्थित आठ कट्ठा 10 धूर में आम की बगीचा से कुछ लोग आम तोड़ रहे है। सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन...