गंगापार, जून 15 -- उतरांव थाना क्षेत्र के दमगढ़ा गांव में रविवार सुबह दबंगों ने भूमि विवाद में एक गर्भवती की जमकर पिटाई कर दी। महिला की हालत बिगड़ गई। पति के साथ उतरांव थाने पहुंची महिला ने तीन लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी सैदाबाद भेज दिया है। थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव निवासी संतोष कुमार मौर्य का जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। रविवार सुबह उनकी पत्नी नीलू अपने हिस्से की जमीन में निर्माण कार्य करवा रही थी। आरोप है कि दबंग मौके पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिए। महिला ने विरोध किया तो दबंगों ने घर में घुसकर मारा पीटा एवं लात से पेट में मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...