बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी)। बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के खलसापुर गांव में रविवार को पारिवारिक भूमि विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। देखते देखते परिवार के लोग एक दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट की इस घटना में छोटी बच्चियों को भी नहीं बख्शा गया। जिससे चार वर्षीय छोटी बच्ची समेत कुल 15 लोग घायल हो गए। घायलों को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रविवार की सुबह गांव के अखिलेश सोनी अपने घर की एक पुश्तैनी दीवार को तोड़ रहे थे। जिस पर परिवार के अन्य पड़ोसी ने दीवार तोड़ने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी और देखते देखते दोनों पक्ष से लाठी-डंडे चलने लगे। संघर्ष में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके पैर में फ्रैक्चर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। कई अन्य लोगों के सिर में भी चोटें लगी है...