बांका, जून 15 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के गड़ूरा गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में दोनों पक्ष से कुल दो लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। जख्मी में एक पक्ष से गांव के महाराजी यादव का पुत्र ईश्वर यादव जबकि दूसरे पक्ष से स्व महावीर यादव का पुत्र गिरजू यादव शामिल है। जख्मी दोनों का ईलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कटोरिया थाना में एक- दूसरे के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक पक्ष से गांव के ईश्वर यादव ने गांव के ही पप्पू यादव, गेलू यादव, गिरजू यादव सहित 5 लोगों को नामजद बनाया है। आवेदक ने बताया है कि शनिवार को वह अपने बहियार स्थित आम के पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। इसी दौरान नामजद सभी आए और गाली गलौ...