भदोही, नवम्बर 3 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के भंडा गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। थाने में मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया। भंडा गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद चौहान ने थाने में तहरीर देकर आरोप मढ़ा कि विपक्ष से भूमि विवाद चला आ रहा था। इसी को लेकर मारपीट की घटना हो गई। विपक्ष के लोग एकराय होकर मारपीट कर चार लोगों को घायल कर दिए। मामला संज्ञान में आते ही थानाध्यक्ष दुर्गागंज विजय प्रताप सिंह ने हल्का लेखपाल को जांच के लिए स्थल पर भेज दिया। वहीं, दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे और आपसी सुलह-समझौता करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...