चतरा, जनवरी 22 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में भूमि विवाद को लेकर बुधवार देर शाम दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इन घटनाओं में कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छह घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना मंझगावां गांव की है, जहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना में अशोक यादव, रूपलाल यादव, निलेश कुमार यादव, तिलो देवी, रानी कुमारी तथा राहुल यादव घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना इंदरवा दुवारी गांव में हुई, जहां जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में यु...