बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम रवीश गुप्ता और एसपी अभिनंदन ने पुरानी बस्ती थाने में जनसुनवाई की। आला अफसरों ने आमजन की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के साथ ही निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं के त्वरित, निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना है। राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर समस्त शिकायतों की जांच करें। भूमि विवाद, कानून व्यवस्था व अन्य जन सामान्य से संबंधित मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करें। एएसपी श्यामकांत, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, एसओ महेश सिंह व अन्य अफसर मौजूद रहे। जिले के विभिन्न थानों पर राजस्व के ही प्रकरणों की भरमार रही। कप्तानगंज थाने पर एसओ आलोक श्...