कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर देहात। भूमि विकासबैंक के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मंगलवार को अकबरपुर,डेरापुर,झींझक व अमरौधा में कड़ी सुरक्षा के बीच नाामांकन कराया गया। इसमें सिर्फ भाजपा के ही दावेदारों के नामांकन हुए। अन्य दलों के नामांकन नहीं होने से चारो बैंकों में भाजपा का कब्जा बरकरार रहना तय है। अकबरपुर ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को भूमि विकास बैंक अकबरपुर के लिए नामांकन प्रकिया शुरू हुई। यहां भाजपा के रामराज द्विवेदी ने अपना नाामांकन दाखिल किया। इस मौके पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला,डॉ.सतीश शुक्ल,मदन पांडेय,रामजी गुप्ता, मलखान सिंह चौहान,अनूप सिंह जादौन, रामजी मिश्रा, शिव विलास मिश्रा पवन राजपूत, पुच्चू अवस्थी,योगराज राजपूत,धर्मेंद्र कुशवाहा व मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा मौजूद रहे। भूमि विकास बैंक अमरौधा के अध्यक्ष के लिए भाज...