बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- भूमि राजस्व : पांचवें स्थान पर रही थरथरी, सुधर रही सभी अंचलों की रैकिंग जून की तुलना में जुलाई माह में अंचल कार्यालयों ने किया बेहतर प्रदर्शन टॉप टेन में थरथरी के साथ राजगीर व सरमेरा भी शामिल फोटो : अंचल कार्यालय : सदर अंचल कार्यालय का आरटीपीएस काउंटर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, आधार सीडिंग, ऑन लाइन एलपीसी, ई-मापी, अतिक्रमणवाद निपटारा, जमाबंदी के कार्यों के निपटारे के आधार पर भूमि-राजस्व विभाग की जुलाई 2025 की रैकिंग के अनुसार जिले की अंचल कार्यालयों की रैकिंग में सुधार हुई है। जून माह की तुलना में जुलाई में थरथरी सूबे में 5वें तो राजगीर 6ठे स्थान पर रही है। एडीएम मनीष शर्मा ने बताया कि भूमि राजस्व के कार्यों में जिला में सुधार आ रहा है। जून में थरथरी 99, राजगीर 9वें स्थान पर था।...