गोंडा, सितम्बर 9 -- उमरी बेगमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन के नाम पर लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम सोनौली मोहम्मदपुर निवासी कपिल देव वर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद वर्मा ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को इस संबंध में प्रार्थनापत्र दिया था। इसमें आरोप लगाया था कि प्रतिवादी रामनाथ पुत्र विश्राम निवासी खेतासराय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी ने उनसे भूमि बैनामा करने के नाम पर दो लाख रुपये लिए थे। तीन महीने में बैनामा करने का एग्रीमेंट किया गया लेकिन न तो बैनामा किया गया और न ही रुपये वापस किए गए। वादी का आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर अपशब्द कहने के साथ उसे धमकी दी गई। मामले की जांच के बाद एसपी आदेश पर थाना उमरी मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...