महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के ग्राम कटका उर्फ करवतही में दो महीने पहले एक पिता ने बेटे की गैर जानकारी में जमीन बेच दिया था। इस बीच उसकी मौत हो गई। जमीन बेचने की जानकारी होते ही परिजनों ने तमाम लोगों के साथ तहसील पहुंच कर जमीन बैनामा वापस कराने की मांग करने लगे। एसडीएम की पहल पर भूमि खरीदने वाले शख्स से भूमि का बैनामा वापस करने की सहमति बनी और लेखपत्र तैयार किया गया। ग्राम कटका उर्फ करवतही निवासी किशोर ने दो महीने पहले अपने नाम की 15 डिसमिल जमीन गांव के ही एक शख्स के नाम से चुपके से रजिस्ट्री बैनामा कर दिया था। इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं हो पाई थी। उसका इकलौता बेटा योगेन्द्र उस समय नैनीताल में रहकर कोई काम करता था। घर पर उसकी पत्नी और अन्य लोग थे। पांच सितंबर को उसके पिता किशोर की मौत हो गई। उसकी मौत के...