देवरिया, जून 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक लाख का इनामी रहे अजय तिवारी के विरुद्ध पुलिस का शुक्रवार को और शिकंजा कस गया। भूमि बैनामा कराने के नाम पर 1.25 करोड़ रुपये डकार लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अजय व उसकी पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। हाल ही में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अजय तिवारी व उसके दोस्त रमेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अब तक अजय तिवारी पर कुल आठ मामले दर्ज हो चुके हैं। शहर के उमानगर दक्षिणी निवासी मणि शंकर मिश्र ने दी गई तहरीर में लिखा है कि शहर के रामगुलाम टोला निवासी अजय तिवारी व उसकी पत्नी जागृति चौधरी से पारिवारिक संबंध रहा है। अजय तिवारी व उसकी पत्नी का घर आना-जाना भी रहा है। दोनों ने सदर कोतवाली के तिलई बेलवा में एक जमीन दिखाई और कुटरचित एक खतौनी भी द...