चतरा, जनवरी 19 -- टंडवा निज प्रतिनिधि । सीसीएल की नयी कोल माइंस चंद्रगुप्त का भूमि पूजन होते ही ग्रहण लग गया। बताया गया ढाई माह पूर्व जिस धूमधाम से यहां भूमि पूजन खनन कंपनी सुश्री ने किया था। उस पर न तो ओबी का खनन शुरू हुआ और न ही कोयले की उत्पादन अबतक आरंभ हो पायी। इस बंद से सैकड़ों स्थानीय युवाओं के रोजगार पर फिलहाल ताला बंद है। बंद क्यों है? इस सवाल पर जितनी मुंह उतनी चर्चाएं कोयलांचल में हो रही है। सबसे मजे की बात यह है कि गांव वाले हर रोज सुश्री कंपनी के दफ्तर में जाकर पुछ रहे हैं कि माइंस कब चालू होगी।जानकारी के अनुसार सीसीएल की नयी परियोजना चंद्रगुप्त केरेडारी और टंडवा अंचल के 3200 एकड़ जमीनों पर विस्तार होना है। इसके गर्भ में लगभग 5500 लाख टन कोयले की भंडारण है। इस कोयले की उत्पादन के लिए सुश्री माइनिंग कंपनी ने 18000 करोड़ का ठेका स...