फतेहपुर, नवम्बर 2 -- फतेहपुर। जगन्नाथ धाम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम ने जिले की धार्मिक ही नहीं, बल्कि राजनीतिक हलचल भी बढ़ा दी है। आयोजन के मुख्य सूत्रधार भाजपा नेता संतोष तिवारी अब दोआबा की सियासत के केंद्र में आ गए हैं। भीड़भाड़, भव्य मंच और संतों की मौजूदगी के बीच संतोष की सक्रिय भूमिका को लेकर पार्टी के भीतर भी चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बता दें कि संतोष तिवारी पूर्व में विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में टिकट की मांग कर चुके हैं। पार्टी संगठन में सक्रिय तिवारी ने भूमि पूजन के इस आयोजन को जिस भव्यता से अंजाम दिया, उसे उनके राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रुप में भी देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि जिलेभर से जुटे हजारों श्रद्धालुओं, साधु-संतों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी ने उन्हें स्थानीय राजनीतिक परिदृश्य में मजबूत स्थिति दिलाई ...