कौशाम्बी, जनवरी 25 -- पिपरी थाने के कस्बा चायल डीहा मोहल्ला निवासी रामकली के मुताबिक पट्टीदारों से सहखाते की भूमि का बंटवारा हल्का लेखपाल और पुलिस मौजूदगी में हो चुका है। रविवार को पट्टीदार ने दबंगई के बल पर परिजनों संग उसके हिस्से की खाली पड़ी भूमि पर दीवार उठाकर कब्जा करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर वह सभी गाली-गलौज कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आई नातिन को भी पीट दिया। पिटाई से दोनो को काफी चोटे आई हैं। घायल महिला ने थाने में महिलाओं समेत छह आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में थानाध्यक्ष विकास सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...