भदोही, दिसम्बर 25 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अमिलौर गांव निवासी विमलेश चौबे ने पड़ोसियो पर जमीन पर कब्जा करने व मारपीट की आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। अवगत कराया कि तीन चार की संख्या में पड़ोसी दो दिन पूर्व सुबह एक राय होकर उसकी जमीन में नाद, खुटा गाड़ने लगे तथा नीवं खोदकर दीवार बनाने लगे। मना करने पर गाली देते हुए लाठी डंडे से मारने-पिटने लगे। बीच बचाव करने पहुचे उनके परिवार के कमलेश चौबे, अमलेश चौबे,रविशंकर मिश्र आलोक मिश्र, आदित्य चौबे व फूआ मन्ना देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। मनबढ़ विपक्षी मारने-पिटने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि उनके परिजन रोजी रोटी के लिए बाहर रहते जिससे विपक्षी आये दिन जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करते रहते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...