गढ़वा, सितम्बर 12 -- गढ़वा। शहर के सोनपुरवा मोहल्ला निवासी अशोक गौड़ ने एसडीओ को आवेदन देकर अपने पिता और दादी की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य कर जबरन कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त आवेदन पर एसडीओ ने अंचल अधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने और भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था। भुग्तभोगी ने बताया कि एसडीओ के आदेश के बाद भी उसका जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य नहीं रोका गया। उसने एसडीओ सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...