प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। पारिस्थितिक पुनर्स्थापन केन्द्र प्रयागराज की ओर से मंगलवार को भूमि क्षरण तटस्थता विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि वन संरक्षक तुलसीदास शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। केंद्र प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने प्रशिक्षण में पहुंचे सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया है। डॉ. संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश के करीब 25 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें सहभागिता की हुई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोणों के माध्यम से भूमि क्षरण की रोकथाम के लिए विभिन्न तकनीकों पर प्रकाश डालना है। भूमि क्षरण की रोकथाम के लिए सतत भूमि प्रबंधन उत्कृष्ठता केन्द्र, देहरादून की मुख्य भूमिका है। इस मौके पर डॉ. मनीष कुमार ...