रिषिकेष, जनवरी 1 -- ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल गुरुवार को बापूग्राम बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में शामिल हुए, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में वन विभाग की कार्रवाई के बाद भूमि संरक्षण एवं भविष्य को लेकर चर्चा की गई। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की पहचान, स्थानीय नागरिकों के अधिकारों एवं भविष्य की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने समिति के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ठोस, व्यावहारिक और जनभावनाओं के अनुरूप समाधान पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और संवैधानिक और कानूनी दायरे में रहकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सुमन, पार्षद अभिनव मलिक, पार्षद सुरेंद्र नेगी, पार्षद मुस्कान, पार्...