बांका, जनवरी 29 -- बांका, एक संवाददाता। एनएच 333 ए परियोजना के अंतर्गत अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु स्वत्व संबंधी कागजात/आवेदन प्राप्त करने के लिए पूर्व में विभिन्न मौजा में शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविरों में कई रैयतों द्वारा कागजात जमा किए गए हैं, परंतु अब भी कुछ रैयतों के द्वारा आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण उनका मुआवजा भुगतान लंबित है। रैयतों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुनः स्वत्व संबंधी कागजात/आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न मौजा में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि दिनांक 30 जनवरी 2026 एवं 31 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11:00 बजे काली मंदिर, लखपुरा मौजा लौढ़ियाखुर्द, प्रखंड बाराहाट में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 02 फरवरी 2026 एवं 03 फ...