मधुबनी, जून 9 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर को आधुनिक बस स्टैंड की सौगात देने की योजना एक बार फिर अधर में लटक गई है। भूमि की अनुपलब्धता के कारण यह महत्वपूर्ण परियोजना पर काम शुरू ही नहीं हो पा रहा है। जबकि नगर विकास व आवास विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के साथ ही प्रथम फेज के लिए राशि का आवंटन भी पहले ही हो चुका है। नगर विकास व आवास विभाग ने चार फरवरी 25 को ही इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर चुका है। इसके लिए 14 करोड़ 53 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रशासनिक स्वीकृति के साथ ही उसी दिन आवंटित कर दिया गया। नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार ने शिलान्यास सह उद्घाटन कार्यक्रम में भी आठ जून को इसका उल्लेख किया। लगभग चार माह बीतने के बाद भी भूमि नहीं मिल पाने के कारण इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सका है। निगम के अधिकारियों के अनुसार श...