भागलपुर, जनवरी 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जमीन की रजिस्ट्री के समय उचित राशि का जिक्र दस्तावेज पर कराना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर क्रेता को ही भविष्य में परेशानी होगी। यह जानकारी जिला अवर निबंधक प्रियरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जमीन की सौदेबाजी से काफी कम राशि का जिक्र दस्तावेज पर होता है। ऐसा निबंधन शुल्क चुराने की नीयत से किया जाता है। यह गलत है। दस्तावेजों पर अंकित रकम ही अदालत में जमीन की सही कीमत मानी जाती है। खरीदारों को प्लॉटर या दलालों से सावधान रहना होगा। उन्होंने बताया कि कुछ पक्षकारों की ओर से दस्तावेजों के निबंधन के क्रम में संबंधित दस्तावेजों में गलत साक्ष्य, विवरणी, कागजात तथा गलत पहचान पत्र तथा भूमि पर अवस्थित संरचना को छुपाकर एवं भूमि की गलत प्रकृति, अवस्थिति को अंकित कर दस्तावेज का निबंधन कराया...