सराईकेला, अगस्त 27 -- सरायकेला, संवाददाता उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सरायकेला अंचल अंतर्गत खाता संख्या 58 की 12 डिसमिल भूमि के म्यूटेशन संबंधी आवेदन को बिना किसी ठोस कारण के निरस्त करने तथा हल्का राजस्व कर्मचारी द्वारा नकारात्मक उत्तर दिए जाने कोर गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई का आदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि बिना कागज की जांच किये इस तरह का निर्णय लेना गलत है। वह मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार में लोगों की समस्या सुन रहे थे। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने शिकायतों के नियमानुसार समयबद्ध निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित किया। नगर पंचायत सरायकेला क्षेत्र के वार्ड-11 में लालबाबू डेयरी फार्म स...