मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मुरादाबाद। जमीन का मुकदमा खत्म कराने के लिए सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी व्यक्ति से उसके मोहल्ले के ही दंपति समेत पांच लोगों ने दो लाख रुपये लेकर हड़प लिए। काम न होने पर रकम वापस मांगी तो धमकी देने लगे। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ सिविल लाइंस को जांच के आदेश दिए हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोरा की मिलक निवासी मोहम्मद आलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी जमीन का एक मुकदमा चल रहा है। आलम के अनुसार दो साल पहले मोरा की मिलक के ही चार लोग आए और कहा कि तुम्हारी जमीन पर जो मुकदमा चल रहा है उसे हम लोग खत्म करा देंगे। इसके लिए दस लाख रुपये लगेंगे। मुकदमा खत्म होने के बाद तुम अपनी जमीन किसी को भी बेच देना। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उसे विश्वास में ले लिया। इसके बाद एक आरोपी ने अपनी पत्नी के खाते में दो लाख रु...