हाजीपुर, अगस्त 30 -- महनार, संवाद सूत्र। पंचायत स्तर पर भूमि संबंधी कार्यों में गंभीर लापरवाही और अव्यवस्था का मामला सामने आया है। स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारी सौंपे जाने के बावजूद पंचायत कर्मी और वार्ड सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से नहीं कर पा रहे हैं। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। साफ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह साथी की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी महनार को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि भूमि संबंधी कागज़ातों के लिए पंचायत सचिव और मुखिया द्वारा मात्र एक दिवसीय कैंप आयोजित किया जाता है। इतने कम समय में पूरे पंचायत की जनता का कार्य संपन्न कराना संभव नहीं है। परिणामस्वरूप अब तक करीब चार हज़ार लोगों का काम अधूरा रह गया है। ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्रामीणों को बार-बार कैंप में बुलाया जाता है, लेकिन...