बिजनौर, दिसम्बर 21 -- बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर में कृषि भूमि पर कब्जे को लेकर भूमि खरीदार और ग्रामीणों के बीच उपजा विवाद किसी भी समय हिंसक रूप ले सकता है। एक ओर जहां भूमि खरीदार पक्ष हथियारों की नुमाइश करता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ विरोध में खड़े हैं। स्थिति को देखते हुए इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। रविवार को हथियारों के साथ काफी लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव वीरभान वाला में काशीपुर निवासी महेंद्रपाल ने हाल ही में लगभग 111 एकड़ कृषि भूमि खरीदी है। आरोप है कि भूमि पर कब्जे के दौरान वह गांव भोगपुर की ग्राम समाज की करीब 20 एकड़ भूमि पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इसी को लेकर बीते पांच दिनों से ...