जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- बोड़ाम प्रखंड-01 की जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो ने शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नाम ज्ञापन सौंपकर मुआवजा राशि के शीघ्र भुगतान की मांग की है। उन्होंने बताया कि बोंटा-माधवपुर भाया सातनाला, बोड़ाम मुख्य सड़क निर्माण के दौरान भू-अर्जन विभाग द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया गया, लेकिन अब तक रैयतों को मुआवजा नहीं मिला है। गीतांजलि महतो ने कहा कि अभिलेख संख्या 16/17-18 के तहत भू-अर्जन शाखा द्वारा नोटिस निर्गत किए जाने के बावजूद मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होना दुर्भाग्यजनक है। इसके अलावा माधवपुर, पलासडीह, कांकीडीह, मुदीडीह और रेचाडीह मौजा में अब तक नोटिस भी जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में पहले भी दो बार आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...