औरंगाबाद, जनवरी 13 -- सहियारी गारलैंड ट्रेंच योजना के निर्माण के लिए लघु सिंचाई प्रमंडल औरंगाबाद द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन अब तक मुआवजा भुगतान नहीं होने से किसानों में आक्रोश है। मदनपुर प्रखंड के झिकटिया गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि मुआवजा दिए बिना विभाग और संवेदक द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। किसानों का कहना है कि लघु सिंचाई विभाग के तानाशाही रवैये के कारण उनकी जमीन पर कार्य किया जा रहा है, जिसे वे स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा समुचित मुआवजा का भुगतान होने तक निर्माण कार्य का विरोध जारी रहेगा। किसानों ने बताया कि इस मामले में उच्च न्यायालय में वाद विचाराधीन है और न्यायालय द्वारा मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक भुगतान नहीं किया गया है। किस...