महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल नगर पंचायत के मियां वार्ड के पूर्व सभासद बिहारीलाल ने कस्बा सटे चमनगंज पुल के पास सिंचाई विभाग की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर सिंचाई मंत्री को पत्र भेजा है। इनका कहना है कि नारायणी नहर से सटे चमनगंज पुल के पास सिंचाई विभाग की तकरीबन दो एकड़ भूमि है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये है। इस भूमि पर एक शख्स अतिक्रमण कर लिया है और कृषि कार्य करना चाहता है। इसको लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक इसके अतिक्रमण को खाली नहीं कराया गया है। इन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...