पूर्णिया, जनवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी भूमिहीन विद्यालयों को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने दिया है। जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन महानंदा सभागार में आहूत की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन तथा सभी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। भूमिहीन विद्यालय को भूमि उपलब्ध करने के लिए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भूमिहीन विद्यालयों की सूची अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। विद्यालयों में प्रति माह गुरु गोष्ठी दिनांक 26 या 27 तारीख को करने के लिए निर्देशित किया गया । वहीं बीएसईआईडीसी को सजगता के साथ विद्यालयों के आधारभूत संरचना के निर्माण एवं मरम्मती में ग...