मुंगेर, दिसम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के हवेली खड़गपुर झील पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने में जाने के दौरान दर्जनों भूमिहीन परिवारों ने अपनी मांगों को लेकर आईबी रोड स्थित एचएस कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बताया कि उनका मामला जिला न्यायालय मुंगेर में लंबित है, जिसमें लक्ष्मी देवी समेत अन्य बनाम जिला अधिकारी मुंगेर से संबंधित वाद शामिल है। बैनर में उल्लेख किया गया कि वे वर्षों से भूमिहीन हैं और आजीविका व जीवन-यापन के लिए जमीन अत्यंत आवश्यक है। भूमिहीनों की भूदान की जमीन पर वर्षों से कब्जा चला आ रहा है। यह जमीन हमारे जीवन यापन का साधन है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस जमीन पर किसी भी प्रकार का सरकारी कार्य नहीं किया जाए। यही भूदान की जमीन हमारे आजीविका जा ...